Neobux से आप ऑनलाइन में पैसा कैसे कमा सकते है? पूरी जानकारी जाने !
Neobux में पैसे कमाने के लिए उसके कैलकुलेट पर नज़र करे !
Neobux से आप कितना डॉलर कमा सकते है, फोटो को क्लिक करने के लिए जाने

दोस्तों, ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका Neobux में कोई नया नहीं है | इस PTC साईट ने सन 2008 से लोगो को पैसे कमाने का मंच दिया है ! ये साइट उपभोक्ता और कम्पनी के बीच की कड़ी है इसमें पैसे कमाने के बहुत अच्छे साधन है ! इसलिए आज हम बात करेंगे इस पीटीसी साईट Neobux की ! 

आइये जानते हैं, Neobux में ऑनलाइन पैसा कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं !


Sign up Process : Neobux में Sign-up अर्थात अपना खाता खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें!

उसके बाद इस प्रकार का Form आएगा ! आपको अपनी Details के साथ भरना होता है !

उसके तुरंत बाद आपको Neobux की तरफ से एक Mail, ईमेल एड्रेस Verification करने के लिए आती है, दिए गए लिंक पर क्लिक करें और लॉग इन करे ! Login करते समय Secondary Password के option को खाली छोड दे ! उसके बाद Neobux के Menu Bar पर एक नज़र डालें और View Advertisements पर क्लिक करें ! आपका Ads वाला पेज Open हो जायेगा !

उसके बाद सबसे पहले ऑरेंज एड्स पर क्लिक करेएड्स पर क्लिक करते ही आपको रेड कलर का डॉट या फिर एक स्माइली नज़र आएगा !


उस पर क्लिक करे New window खुल जाएगी जिसमे यह Ads 5 से 10 सेकंड तक चलेगा उसके बाद Close बटन पर क्लिक करे आप ऑटोमैटिक अपने एड्स वाले पेज पर आ जायेंगे अब यही प्रक्रिया तब तक दोहराए जब तक आपके एड्स वाले पेज में कोई एड्स शेष न रहे !

क्लिक करने के बाद आपको Fixed Advertisements के नीचे Adprize दिखेगा ! इससे एक ad के क्लिक करने से 4x Adprize मिलता है !

इस Adprize को क्लिक करने से Next पेज पे क्लिक करते जाये  ! अगर आपके इंटरनेट के पैक में कमी आती है तो Neobux के O बिन्दु पर ऑरेंज रंग के रेखा के आने से पहले ESC बटन या क्रॉस बटन दबाते जाये और यही प्रक्रिया बार-बार दोहराते जाये ! ताकि आप इनमें से कोई भी Prize फ्री में जीत सकते है !

अब आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए, प्रतिदिन इस PTC site Neobux के लिए अपने 5 से 10 मिनट निकालने होंगे ! और प्रतिदिन Ads क्लिक करने होंगे ! मेरी राय में अगर आप Neobux में कुछ अच्छा कमाने की सोच रहे हैं तो आपको धैर्य रखना होगा ! क्योकि धैर्य ही ऑनलाइन पैसा कमाने की कुंजी है ! आपको प्रतिदिन अपने खाते में क्रेडिट हुए एड्स पर क्लिक करना होगा ! वैसे अगर आप चाहे तो Mini Job के पेज में रोज tasks कम्पलीट करके ज्यादा dollars कमा सकते हैं जो बहुत ही आसान है इससे आपको अपना पैसा इन्वेस्ट नहीं करना पड़ेगा ! लेकिन अगर आप चाहते हैं कि मैं सिर्फ 5 या 10 मिनट देकर पैसे कमा लूं तो यह भी संभव है ! लेकिन शुरूआती दिनों में नहीं, इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा और यह इंतजार आपका लगभग 75 दिनों यानि कि जब आपके खाते में लगभग $3 हो जायेंगे तो ख़तम हो जायेगा ! लेकिन अधिकतर लोग जैसे ही उनके अकाउंट में $2 हो जाते हैं वो निकाल देते हैं, इसलिए अच्छा पैसा कमा नहीं पाते ! अब आगे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपकी रणनीति काम आएगी, और आगे की रणनीति कैसे तय होगी, आइये जानते हैं !


  • Direct Referrals : अपने परिवार, दोस्तों तथा जानकारो को Neobux से अवगत कराना और उनको अपना रेफेरल लिंक देकर, Neobux से जोड़ना | हर PTC site में पैसे कमाने की चाबी अपना Referrals बढ़ाना ही होता है !
  • Rented Referrals : रेन्टेड रेफेरल जैसा की नाम से ही विदित है किराये के रेफेरल जो यह साईट आपको खुद किराये पर देगी ! आपको करना क्या है कि जो आपने $3 Neobux में 75 दिनों में कमाए हैं ! उनको अपने Rented Balance में ट्रान्सफर करना है ! पहली बार सिर्फ तीन रेंटेड रेफरल ख़रीदे ! इस तरह से आपके पास प्रत्येक रेफेरल के लिए $1 सुरक्षित है, और जब भी आप पहले 3 रेफेरल ख़रीदे इनके लिए Autopay option निर्धारित करे ताकि अगले महीने आपके रेफेरल Active ही रहे और आप उनकी Activity के हिसाब से उनको Active और Recycle कर सकें, ध्यान रहे अगर कोई रेफेरल पिछले दो दिनों से क्लिक नहीं कर रहा है तो उसको Recycle कर दें ! इसी प्रकार जैसे-जैसे आपके रेफेरल आपको कमा के देंगे, आप 3-3 करके हर हफ्ते अपने रेफरल बढ़ाते जाइये ! और तब तक जारी रखे जब तक आपके पास 300 रेफरल ना हो जाएँ ! इस प्रक्रिया में थोडा टाइम अवश्य लगेगा ! लेकिन जो प्रक्रिया में आपको बता रहा हूँ इसका परिणाम 30 से 40 हज़ार रूपये आपकी मासिक कमाई के रूप में आपके सामने आएगा ! 300 रेफरल पूरा होने के बाद Rent पर Referrals लेना बंद कर दें ! और जो आपके पास 300 Referrals हैं, इनको मेन्टेन्स रखे ! और यह प्रक्रिया तब तक करें जब तक आपके खाते में $100 न हो जाये ! $100 आपके खाते में होने के बाद आप अपना अकाउंट $90 देकर Golden Membership में अपग्रेड कर सकते हैं और Golden Membership लेने के बाद आपको अपने Referrals से दुगुना Commission मिलने लगता है यानि कि आपकी कमाई दुगुनी हो जाती है ! अभी भी Cash out ना करे और फिर से रेंटिंग रेफरल लेना शुरू कर दें और तब तक रेफेरल रेंट पर लेते रहे जब तक आपके पास टोटल 2000 रेफरल न हो जाये ! उसके बाद इनको मेन्टेन्स करते रहे और पैसे निकालते रहे ! हां तो दोस्तों ये था की हम Neobux को सिर्फ प्रतिदिन अपना 5 से 10 मिनट का समय देकर पैसे कैसे कमा सकते है !
  • Terms of Service : Neobux के नियम ना तोड़े अन्यथा आपका अकाउंट सस्पेन्डेड कर दिया जायेगा ! अधिक जानकारी के लिए यहाँ (Terms of Service) पर क्लिक करे ! Neobux के नियम के बारे में आपको ध्यानपूर्वक याद रखना चाहिए !
  • - अपना अकाउंट रजिस्टर करने से पहले सिर्फ डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर से अकाउंट रजिस्टर करे और मोबाइल/टेबलेट तथा अन्य सिद्धांतों का उपयोग ना करे ! अगर मोबाइल में अकाउंट रजिस्टर करना चाहते है तो इससे एड्स का पेज नहीं खुलेगा और ना ही Money Withdraw पेज से पैसे निकालने के लिए मोबाइल/टेबलेट फोन का उपयोग करे ! मोबाइल में रजिस्ट्रेशन के दौरान जल्द से अपने कंप्यूटर से एड्स क्लिक करे! इससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा !
  • - Neobux पे काम करने के लिए किसी साइबर कैफ़े/इंटरनेट IP एड्रेस के कंप्यूटर में अपना अकाउंट ओपन ना करे ! क्या पता इसमें कोई Neobux User उपयोग कर चुका हो ! सिर्फ अपनी ही डेस्कटॉप/लैपटॉप में उपयोग करे और अपनी इंटरनेट IP से ओपन करे, किसी अपनी फैमिली या अन्य रिश्तेदार को उसके अपने Neobux में काम ना करने दे ! इससे ऐसा करने से आप दोनों का अकाउंट पूरी तरह से काट दिया जाता है !
  • - Neobux में पैसा इन्वेस्ट करने और अपने बैंक में जमा करने से पहले Payza को Verified करना जरुरी है अन्यथा Neobux आपका पेमेंट स्वीकार नहीं करेगा !
  • - Neobux के Forum Page में किसी भी तरह का पोस्ट ना करे, जैसे- 

  1. -अपना और किसी का नंबर/फैक्स डालना, 
  2. -सोशल साइट के बारे में बताना या लिंक डालना, 
  3. -अपनी कोई भी PTC sites का नाम बताना एवं उसका Refer लिंक डालना,
  4. -और Neobux के बारे में गन्दी बातें और बेहूदा पोस्ट डालना !



          Don's miss great opportunity. Click to Join here now

          Neobux से पैसा इन्वेस्ट और ट्रांसफर (जमा) करने के लिए कोई भी पेमेंट प्रोसेसर Payza का अकाउंट होना जरुरी है !

          दोस्तों ! आपके मन में शंका होगी कि हम Online काम तो कर लेंगे लेकिन हमारा कमाया हुआ पैसा हम तक पहुंचेगा कैसे ! तो दोस्तों हम आपकी शंका दूर कर देते हैं ! आपका कमाया हुआ पैसा डायरेक्ट आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा ! और यह काम आपके लिए करेगा विश्वस्तरीय पेमेंट चैनल Payza ! बस उसके लिए आपको Payza में अपना खाता खोलना होता है ! तो दोस्तों आइये जानते हैं कि हम Payza में अपना अकाउंट कैसे खोल सकते हैं !
          Payza एक ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसर है जिसकी मदद से हम इंटरनेशनल पैसा पाने के लिए और भेजने के लिए कर सकते है ! जैसे कि PayPal अकाउंट है ! Payza की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग, send/Receive पैसा, इससे आप कही से भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है !
          जब आप किसी ऑनलाइन कमाने वाली साइट पे काम करते है जैसे Neobux है ! वो आपको डॉलर में पेमेंट कराती है तो हम Payza की मदद से डॉलर्स को भारतीय रुपया में Convert(बदल) करके अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकते है ! Payza टोटल 21 Currencies को वर्ल्ड वाइड सपोर्ट करती है ! ये Payza बहुत ही Secured है !
          जब आप Payza पर अकाउंट बनाते समय जो भी ई-मेल आईडी देते है वही आपका Payza का अकाउंट होता है ! जब आपको किसी से पैसा पाना है तो आपको सिर्फ उसको अपना ई-मेल आईडी देना होता है !

          Payza अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या जरुरी है ?
          1. वैध ई-मेल आईडी होना चाहिए !
          2. बैंक अकाउंट के पासबुक का फोटो !
          3. Pan कार्ड का फोटो या बैंक का एड्रेस !

          Payza अकाउंट के प्रकार 
          Payza पे 2 तरह के अकाउंट टाइप होते है..

          1. Individual: अगर आप ऑनलाइन कमाने के लिए अकाउंट बनाना चाहते है तो Individual का चुनाव करे !
          2. Business: अगर आपका कोई बिज़नेस है आप अपने employee की पेमेंट करना चाहते है, ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है तो बिज़नेस अकाउंट चुनाव करे !

          Payza अकाउंट बनाने के लिए स्टेप फॉलो करे 
          1. यहाँ से साइट पे चले जाये और साइन अप पे क्लिक करे !

          2. आगे आपकी कंट्री(देश) और अकाउंट सेलेक्ट करे !

          3. अपना नाम, जी-मेल आईडी और पासवर्ड डाल के Get Started पे क्लिक करे !

          4. आपको Payza Team की तरफ से एक ई-मेल आएगा Take Me Home पे क्लिक कर दे !

          5. अपना जी-मेल ओपन करके Payza का जो मेल है, उसकी लिंक पे क्लिक करके उसे Verify कर दे !

          6. अब आप Payza के Dashboard पे चले जाये वहां पे ऊपर Left Side में आपको नोटिफ़िकेशन 'Complete Profile Setup' दिखाई देगा उसपर क्लिक करे !

          7. उसके बाद आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी जैसे इंडस्ट्री, आपका जॉब और Save and Continue  पे क्लिक करे !


          8. आगे स्टेप में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है जैसे Address(पता)City(शहर)Region(क्षेत्र)Country(देश) व Postal Code(पिन कोड) आदि ! Save and Continue पे क्लिक कर दे !

          9. अगले विंडो में अपना मोबाइल नंबर डाल दे-

          10. फिर अगले विंडो में आपको एक प्रश्न का उत्तर देना होता है ! इससे अगर आप पासवर्ड भूल जाते है तो ये प्रश्न का उत्तर पासवर्ड रिकवर करने में काम आता है ! उसके बाद Date of Birth और Pin डाले, यानि जब आप पैसे डिपाजिट या withdraw करेंगे तो आपको ये पिन डालना पड़ता है, जैसे हमारा एटीएम का पिन होता है वैसे ! उसके बाद Save and Continue पे क्लिक कर दे-

          11. आपको मैसेज आएगा कि आपकी प्रोफाइल सफलतापूर्वक Create हो गयी है ! उसके बाद Take Me Home पे क्लिक कर दे-


          कुछ Task को पूरा करे

          Task 1: Setup Avatar 
          आपको अपने अकाउंट के लिए अवतार और पर्सनल मैसेज सेट करना पड़ता है जो कि हाई सिक्योरिटी के लिए यूज़ किया जाता है !
          Task 2: Add a Bank Account 
          जिस बैंक में आप पैसे पाने के लिए चाहते है उस अपने बैंक अकाउंट की डिटेल जोड़ना !

          Payza अकाउंट को Verify कैसे करे ?
          1. पर्सनल अकाउंट: पर्सनल अकाउंट वेरीफाई करने की कोई जरुरत नहीं है, जब आपको एक साथ $500 USD Send ya Receive करने होते है तभी आपको पर्सनल अकाउंट को वेरीफाई करने की जरुरत है !

          2. बिज़नेस अकाउंट: अगर आपका बिज़नेस अकाउंट है तो उसको आपको वेरीफाई करना पड़ता है, वेरीफाई करने के लिए !

          1. प्रोफाइल नाम पे क्लिक कर दे !
          2. Corporation Document का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करके Document Validation पे क्लिक कर दे !
          3. आपको यहाँ से 3 डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे !

          Proof Of Identity : गवर्नमेंट फोटो आईडी (वोटिंग कार्ड एंड ड्राइविंग लाइसेंस) !
          Proof Of Address : फ़ोन बिल व बैंक का स्टेटमेंट !
          Business Ownership : बिज़नेस के ओनर आप है इसका कोई प्रूफ में डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे !

          4. इमेज का फॉरमेट .jpg, .jpeg में होना चाहिए ! डॉक्यूमेंट क्लेयरली विसिबल होना चाहिए और फ़ोन बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि! 6 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए !
          डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने के बाद आपका अकाउंट 4-5 में वेरीफाई हो जायेगा !

          यह है Neobux में ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में ! और अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट करें ! और Sign-up अर्थात अपना खाता खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें !